Deewali in Hindi | Deepavali Essay in Hindi | Essay on Diwali in Hindi | Diwali 2019 nibandh
रौशनी का पर्व दीपावली पर हिन्दी निबन्ध | दीपावली निबन्ध | दिवाली Essay
यह हम सब जानते है की दीवाली दीपों का त्यौहार है और इसे भारत में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है इस दिन लोग भगवान गणेश और माता लक्ष्मी जी की विशेष पूजा अर्चना किया जाता है और साथ भगवान श्रीराम के 14 वर्ष वनवास के बाद वापस अयोध्या लौटने की ख़ुशी में त्रेतायुग से ही घर घर दिये जलाये गये जिस कारण से इस त्यौहार को दीपो का त्यौहार भी कहते है और इस दिन लोग नए-नए कपड़े पहनते है, एक-दुसरे के घर जाते है मिठाइयाँ खाते है और पटाखे फोड़ते है जिस कारण से दिवाली के त्यौहार आपस में प्रेम भाईचारा का भी संदेश लेकर आता है जिस कारण से यह त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है.
Deepavali यह बहुत हर्षोल्लास का त्यौहार है आज की इस पोस्ट में हम दीवाली के बारे में सब कुछ जानेंगे जैसे की यह पर्व क्यों मनाया जाता है, इसका महत्व क्या है, इसके पांचो दिनों के बारे में आदि. विस्तार से हम दीवाली के बारे में जानेंगे, इसलिए इस पोस्ट से आखिर तक जुड़े रहे, और साथ ही इस दिवाली निबन्ध को लोगो की जानकारी के लिए भी शेयर कर सकते है
तो चलिए इस Deepavali पर हिन्दी निबन्ध को जानते है जिससे दिवाली के मनाने की महत्ता के बारे में और भी अच्छे से पता चलेगा.
0 Komentar